Business to start no money |
Business to start no money| बिना पैसे के शुरू किये जाने वाले बिज़नेस आईडिया
बिजनेस की शुरुआत में अक्सर सबसे ज्यादा प्रॉबलम पैसों की आती है। कई बार पैसे की कमी के कारण अच्छी शुरुआत के बाद भी बिजनेस चल नहीं पाता है।यहां पर आपको कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया बताएंगे जिसमें पैसों की जरूरत बेहद कम है या फिर ना के बराबर है और इन बिजनेस आइडिया के जरिये आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
बिना पैसा में किये जा सकने वाले बिज़नेस इस प्रकार है
Interior Design Business Ideas| great business idea but no money
इंटीरियर डिजाइनर का व्यापार शुरू करना एक अच्छा बिज़नस आइडिया है, यह बिज़नेस एक तरह का सर्विस प्रदान करने वाला बिज़नस है, जिसमे किसी इन्वेस्मेंट की आवश्यकता नहीं होती।परंतु इसके लिए आपके पास खास ज्ञान और क्रिएटिविटी की आवश्यकता होती है जिससे आप कुछ नया क्रिएट कर सके और लाभ कमा सके।
Top 27 Online Business Ideas| online business without investing money
आज के समय में ऑनलाइन व्यापार एक छोटा और बहुत अधिक संभावनाओं वाला बिज़नस है। इससे बहुत अच्छा लाभ कमाया जा सकता है. ऑनलाइन कारोबार शुरू करना मेहनत के बिना पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है जिसे बिना किसी इनवेस्टमेंट के शुरू कर सकते है।आपको बस कुछ तकनीकी कौशल और विश्वसनीय इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता है।
- ऑनलाइन शॉप Online Shop,
- ऑफर ग्राफ़िक्स सर्विस Offer Graphics Services
- ऑनलाइन टीचिंग Online Teaching,
- फ्रीलांसर Freelance,
- कार और मोटरसाइकिल को ऑनलाइन बेचें Sell Car and Bike Online,
- यूट्यूब चैनल You Tube Channel,
- ट्रेडिंग Buy and Sell शेयर
- एफिलिएट मार्केटिंग Affiliate Marketing,
- ऑनलाइन Data Entry Job के जानकारी
- वेबसाइट डिजाईन कंपनी Website Design Company ,
- बिज़नस प्रमोशन – एस.इ.ओ. Business Promtion –SEO,
- वेबिनार Webinar होस्ट बनें
- पेड ऑनलाइन सर्वे से पैसा कमायें Make Money Online with Paid Online Surveys,
- पुराने सामान को बेचना Selling Old Goods Online ,
- ऑनलाइन लिखने के काम से पैसे कमाना Make Money Online By Writing,
- सामान बेचने की वेबसाइट Start Small Shopping Portal ,
- Sell eBooks
- फोटो को ऑनलाइन बेचकर पैसा कमायें Make Money by Selling Online Photo,
- विडियो एडिटिंग सेवा Online Video Editing Service,
- ऑनलाइन गिफ्ट बेचना Selling Gift Items Online ,
- ऑनलाइन आर्टवर्कस को बेचना Selling Artworks Online ,
- ऑनलाइन टेक्निकल ट्रेनर Online Technical Trainer ,
- मोटिवेशनल स्पीकर Motivational Speaker ,
- ऑनलाइन हस्तनिर्मित शिल्प विक्रेता Online Handmade Craft Seller ,
- ई-कॉमर्स वेबसाइट E-commerce Website,
- एप मेकिंग स्टोर ऑनलाइन App Making Store Online,
- ऑनलाइन ब्लॉगर्स बनें Online Bloggers.
Tiffin Service Business Idea| great business idea but no money
अगर आपको खाना बनाने का शौक है तो ये बिज़नेस आपके लिए फ़ायदेमन्द हो सकता है। इस बिजनेस को छोटे व बड़े दोनों लेवल पर भी किया जा सकता है।आज के समय अधिकतर लोग अपने रोजाना के खाने में घर का बना खाना ही पसंद करते है, जिस कारण ये बिज़नेस बहुत ट्रेंड में है और टिफिन सर्विस या टिफिन सेंटर का बाजार दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है जिससे लाभ कमाने के अवसर बढ़ रहे है।
बिजनेस लोन कैसे लें| How to get Business Loan
Drop Shipping Business Idea| i have a great idea but no money
ड्रॉप शिपिंग एक ऐसा बिज़नेस जिसे आप घर बैठे-बैठे आसानी से कर सकते है इस बिज़नेस में आपको ऐसे डिस्ट्रीब्युटर को संपर्क करना होगा का जो की आप से आर्डर ले और कस्टमर को सामान भेज दे इस बिज़नेस को शुरू करने में किसी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती है।ड्रॉप शिपिंग व्यापार में लाभ की अपार संभवनाये होती है।
Tutoring Business Idea| earning ideas without investment
अगर आपको पढ़ाने का शौक है, तो ये बिज़नेस आपके लिए फायदेमंद हो सकता है क्योकि यह बिना किसी निवेश के शुरू किया जा सकने वाले व्यापारों में से एक है। इस बिज़नस की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमे कभी मंदी नहीं आती, यह हर समय एक जैसे चलने वाला व्यापार है और आपके अनुभव बढ़ने के साथ आपके व्यापार में तरक्की होना तय है, और आगे जा कर आप कोचिंग सेंटर भी खोल सकते है।
Property Dealer Business Idea| a business to start with no money
कमाई के मामले में प्रॉपर्टी डीलर या रियल एस्टेट का बिजनेस एक ऐसा व्यापार है जिसमे कोई भी व्यक्ति कम समय में अधिक लाभ कमाकर धनवान बन सकता है और इस बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट के लिए पैसो की जरुरत नहीं होती है।
आप अपना स्वयं का रियल एस्टेट (Real Estate Agent Business Idea) का व्यापार बिना किसी निवेश के शुरू कर सकते है। परंतु इसके लिए आपके पास कुछ संपत्ति खरीदने वालों और बेचने वालों के संपर्क होना आवश्यक है।
आज के समय में अगर कोई व्यक्ति मकान किराए पर भी लेना चाहता है, तो उसे मध्यस्थ के रूप में रियल एस्टेट एजेंट की आवश्यकता होती है और इसमें भी आप पैसा कमा सकते है।
Babysitting Business Ideas| no money startup business ideas
आज कल हर घर में माता और पिता दोनों ही बाहर जाकर काम करते है इसलिए बच्चो की देखरेख और सुरक्षा के लिए कोई तो होना चाहिए। ऐसे में बेबी सिटिंग (Day Care Business Ideas) का व्यापार आपके लिए कमाई का बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके लिए आपको कोई निवेश की आवश्यकता नहीं है, आप इसे अपने घर से ही शुरू कर सकते है या बाहर जाकर भी। अगर आपको बच्चों के बीच रहना पसंद है और आप उन्हे संभाल सकते है, तो यह व्यापार आपके लिए बेस्ट है।
business ideas to make money from home
Yoga Business Ideas| business that require no money to start
अगर आप योग को करियर चुनने की सोच रहे हैं तो यह एक अच्छा विचार है। लोगों के फिट रहने की आदत ने योग में करियर की नई दिशा खोल दी है। यही वजह है कि लोग योगा क्लासेस खोल रहे है।
योग से न सिर्फ आपका मानसिक संतुलन ठीक रहता है बल्कि कसरत और मेडिटेशन से आपकी बॉडी भी फिट रहती है साथ ही शारीरिक स्वास्थ्य भी ठीक रहता है।आप अपने आस-पास के लोगों को 30 मिनट की पेड (Paid) योगा क्लासेस रोजाना दे सकते हैं।
इसमें आप प्रति व्यक्ति से महीने के लगभग 300-500 रुपए तक की फीस चार्ज कर सकते हैं। अगर आप की क्लास में 10 लोग भी आते हैं तो पूरे महीने के हिसाब से आप महज 15 घंटे में लगभग 5 हजार रुपए की कमाई कर सकते हैं।
आप अपने फीस अपने हिसाब से रख सकते है । आप चाहे तो उद्यानों या अपने घर पर ही अपनी योगा क्लासेस शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते है।
Security Agency Business Idea| business idea but no money
आज के समय में सिक्योरिटी कंपनी या सिक्योरिटी एजेंसी खोलना इनकम का एक अच्छा जरिया बन सकता है। लोग अपनी सिक्योरिटी,फ़ैमिली और कम्पनी आदि की सुरक्षा के लिए काफी सजक रहते है और इसके लिए पैसे खर्च करने के लिए भी तैयार है। अगर आप यह व्यापार शुरू करना चाहते है, तो इसके लिए आपको कुछ व्यक्तियों का प्रबंध करके उन्हे जरूरत की जगह सुरक्षा के लिए भेजना होगा और इसके जरिये आप काफी मुनाफा कमा सकते है।
बिना पैसा के शुरू किये जा सकने वाले बिज़नेस आईडिया No Money Business Ideas
जब हम बिजनेस शुरु करने की सोचते है तो पैसा बिजनेस की बुनियादी जरूरत होता है और बिना पैसे के कोई बिजनेस शुरु नहीं हो पाता है। यहां पर हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया बताएंगे जिसे बिना पैसे या बहुत कम पूंजी से शुरू कर सकते है और अच्छी कमाई कर सकते हैं। जीरो इन्वेस्टमेंट बिज़नेस आईडिया के बिज़नेस में आप अपने स्किल्स से ऊचाईयों तक पाउच सकते है। बिना पूंजी के शुरू होने वाले कुछ व्यवसाय इस प्रकार है-
- इन्शुरेंस कंसल्टेंट और एजेंट Insurance Consultant and Agent,
- मीडिएटर Mediator,
- टेलीमार्केटर या कॉल सेण्टर बिज़नेस Telemarketer or Call Center Business,
- ऑनलाइन ट्यूशन Online Tuition,
- ट्रेवल एजेंट Travel Agent,
- बुक बाइंडिंग बिज़नेस आईडिया Book Binding Business Idea,
- मैच मेकिंग और वैडिंग प्लानर बिज़नेस Match Making & Wedding Planner Business,
- रिक्रूटमेंट कंसल्ट Recruitment Consultation,
- टूर गाइड Tour Guide,
- एडवाइजर Adviser,
- डांस, म्यूजिक और ड्राइंग क्लास Dance, Music and Drawing Class,
- एड कंसल्टिंग बिजनेस आइडिया Ad Consulting Business Idea,
- ग्राफ़िक डिजाइनिंग Graphic Designing,
- कंप्यूटर की जानकारी Computer Information,
- वर्चुअल असिस्टेंट Virtual assistant,
- ट्रांसलेटर Translator,
- ऑफिस सप्लाइज Office Supply,
- स्टार्टअप इंस्ट्रक्टर Startup Instructor,
- कुकिंग क्लास बिज़नेस आईडिया Cooking Class Business Idea,
- इवेंट मैनेजमेंट Event Management,
- बिल ऑडिटर Bill Auditor.
Read Also: यह भी पढ़ें
2. व्यापार स्टार्टअप क्या है| What is Business Startup
3. व्यापार में सफल होने के शीर्ष नियम| Top rules to be Successful in Business
4. बिज़नेस कैसे शुरू करें|How to Start Business in India
5. भारत में बिजनेस आइडिया कैसे विकसित करें| How to grow Business idea in India
0 Comments