Top 50 Successful Business Ideas For Women In India for 2023-24

Top 50 Successful Business Ideas For Women In India for 2023-24
Top 50 Successful Business Ideas For Women In India

    Ladies' Home-based Business Opportunities

    Women owned business ideas

    घरेलू महिलाओ (Housewives Business Ideas) के लिए बहुत सारे बिजनेस है जो वे घर से भी शुरू कर सकती है या  बाहर जाकर भी, उससे अच्छा लाभ कमा सकती है। यदि आप घर से नया व्यवसाय शुरू करना चाहती है तो यहाँ पर आपको कुछ बेस्ट बिजनेस आईडिया दिए गए है जिसमे थोड़ा-सा इन्वेस्ट और मेहनत करके आप अच्छी आमदनी कर सकती है

    महिलाओं के लिए कुछ बिज़नेस आइडियाज इस प्रकार है


    Name for arts and crafts business

    क्राफ्ट का क्षेत्र काफी बड़ा है क्योंकि इसमें अलग-अलग लोगों में अलग-अलग तरह का टैलेंट होता है। इसमें किसी को सुन्दर पर्स या झोला बनाना आता है तो किसी को अच्छा बास्केट या अलग-अलग सामानों से सुन्दर आर्टिफीसियल गुलदस्ते और किसी को चिकनी मिटटी की मदद से सुन्दर मूर्ति या खिलौने आदि।

    अगर आप साज-सज्जा से जुड़ी चीजों को बनाने में माहिर हैं तो क्राफ्ट आइटम का बिजनेस अच्छा ऑप्शन हो सकता है। फिर आप अपनी क्रिएटिविटी से इसमें नयी-नयी चीज़े बना सकते है।आप अपनी जरुरत के अनुसार सामग्री का सामान थोक व्यापारी से लेकर व्यापार शुरू कर सकते हैं।

    इस बिज़नेस को शुरू करने में लागत भी कम आती है और मार्केट में न्यू और यूनिक चीज़ो की मांग हमेशा बनी रहती है।


    Affiliate Marketing Ideas

    एफिलिएट मार्केटिंग में किसी दूसरे की कंपनी के प्रोडक्ट को बेचना और प्रमोट करना होता है। एफिलिएट मार्केटिंग महिलाये कम लागत में शुरू कर सकती है।

    एफिलिएट मार्केटिंग में आप ऑनलाइन किसी भी वेबसाइट या कंपनी के साथ जुड़कर उनका सामान बिकवा कर अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकती हैं। ऐसी बहुत सी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है जो आपको घर बैठे पैसे कमाने का अच्छा मौका देती है।


    Fitness business ideas

    आज के समय में लोग अपनी बॉडी और हेल्थ के प्रति काफी सजग हो गए हैं, ऐसे में जिम और फिटनेस सेंटर की ओर लोगों का रुझान बढ़ा हैं।

    यदि आप भी जिम की शुरुआत करना चाहते है तो आपको सबसे पहले उसके लिए एक अच्छी-सी जगह सुनिश्चित करनी होगी क्योंकि किसी भी बिज़नेस लिए ये एक महत्वपूर्ण भाग होता है।आप जिम या योगा क्लासेज़ का बिज़नेस कम बजट में शुरू कर अच्छी कमाई कर सकती हैं।


    Sweet Business Ideas

    मिठाई एक ऐसा आइटम है जिसकी डिमांड हर सीजन में रहती है और तीज-त्योहारों में इसकी मांग और भी बढ़ जाती है।जिन महिलाओं को मिठाई बनाने का बहुत  शौक है या वह लज़ीज़ मिठाइयाँ बनाना जानती हैं, तो वे इस बिज़नेस को शुरू काफी लाभ कमा सकती है।  मिठाई के व्यापार को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पूंजी की भी आवश्यकता नहीं होती। महिलाएं चाहे तो इसे अपने घर से या शॉप ओपन कर भी मिठाई के बिज़नेस को शुरू कर सकती है।


    Tiffin Service Business Idea

    घर का बना खाना भला किसे पसंद नहीं होता अगर आपमें अच्छा खाना बनाने का हुनर है तो आप घर बैठे टिफिन सर्विस शुरु कर सकती है या आप चाहे तो घर पर ही कुकिंग क्लासेज (Cooking Classes) चला सकती है।

    इस बिज़नेस के जरिये आप अपने शौक के साथ अपने हुनर से अच्छी कमाई कर सकती है।बड़े और छोटे शहरों में टिफ़िन सर्विसेज की बहुत मांग रहती तो आप इस बिज़नेस को कम लागत में शुरू कर काफी लाभ कमा सकती है।

    आप अपनी टिफ़िन सर्विसेज के प्रचार के लिए अपने आस-पास पम्पलेट बटवा सकती है जिससे आपके कस्टमर बढ़ जायेंगे और लाभ भी बढ़ेगा।


    Youtube video ideas for business

    Business youtube channel ideas: यूट्यूब के माध्यम से आप घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकती है। यूट्यूब चैनल बनाकर वीडियो डालना ऑनलाइन करियर का एक अच्छा माध्यम बन चुका है।

    हाउसवाइव्स के लिए यूट्यूब कमाई के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है जिसमे आप अपने हुनर या ज्ञान को वीडियो के माध्यम से शेयर कर सकती है और घर बैठे काफी लाभ कमा सकती है।


    Child Care Business Ideas

    आज के समय में क्रैच या चाइल्ड केयर सेंटर की डिमांड दिनों-दिन बढ़ती जा रही है यदि आप बच्चो से लगाव रखती है और उनके साथ समय बिताना आपको पसंद है तो ये बिज़नेस आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

    आज की इस भागदौड़ भरी लाइफ में और माता-पिता के वर्किंग होने के कारण लोगो को ऐसे क्रैच (Day Care) की तलाश रहती है जहाँ उनके बच्चो को अच्छी देखभाल मिल सके।

    महिलाएं अपने घर पर या किसी भी छोटी सी जगह पर डे केयर की शुरुआत कर सकती हैं जहां आपको कम इनवेंटमेंट में अपना बिजनेस शुरु करने में मदद मिलेगी और इसके जरिये आप काफी अच्छी इनकम कर सकती  है।


    Hobbies Business Ideas

    जब आप अपनी हॉबी को ही कमाई का जरिया बांयेंगे तो उसमे सफल होने की अधिक सम्भावनाये रहती है साथ ही आप अपना काम भी एन्जॉय करती है।अगर आपको म्यूजिक,डांसिंग,पेंटिंग करना या कोई अन्य हॉबी है तो आप इसे अपना रोजगार भी बना सकती है।

    आप अपनी हॉबी को दूसरों को सिखाने में यूज़ कर इसके बदले अच्छा चार्ज कर सकती है।हॉबी क्लासेज महिलाओं के लिए एक अच्छा बिज़नस आईडिया है जो बहुत ही काम निवेश से शुरू किया जा सकता है।


    Beautician Business Ideas

    ब्यूटी पॉर्लर महिलाओं का सबसे पसंदीदा बिजनेस माना जाता है। जिसे आप घर से भी शुरु कर सकती हैं। आपको इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए किसी बड़ी जगह की भी जरुरत नहीं होती है,आप चाहे तो एक छोटी-सी जगह से भी इस बिज़नेस को शुरु कर सकती है।

    ब्यूटी पॉर्लर या ब्यूटीशियन बिज़नेस की लागत इस पर निर्भर करती है कि आप इसे किस लेवल से शुरू करना चाहती हैं और इसमें लाभ आपकी इन्वेस्टमेंट और मेहनत पर डिपेंड करता है।

    कई महिलाओं को पॉर्लर जाने का वक्त नहीं मिलता ऐसे में वे कॉल कर सकती है जिससे आप उनके घर जाकर सर्विस दे सकती है, इससे आपके लाभ में वृद्धि होगी।आप अपनी सर्विसेज का ऑनलाइन प्रचार भी कर सकती है।


    Home tuition company

    अगर आपको पढ़ाने का शौक है और बाहर जाकर जॉब करने का टाइम नहीं है तो ये बिज़नेस आपके शौक और कमाई दोनों का जरिया बन सकता है।

    आप होम ट्यूशन के जरिये अच्छा लाभ कमा सकते है। जिस विषय में आपकी अच्छी पकड़ हो उसका टूशन देकर आप मोटी कमाई कर सकते हैं।

    इस काम में आप बिना किसी निवेश के कम समय में अच्छा लाभ कमा सकते हैं।जो लगभग 15 से लेकर 20 हजार रुपए तक हो सकती है ये आपके पढ़ाने की टाइमिंग पर निर्भर करती है और आप चाहे तो आगे चलकर खुद का कोचिंग सेंटर भी खोल सकती हैं।


    Some other business for women

    व्यापार को लेकर लोगों की सोच बदल रही है। अब महिलाएं भी तेजी से बिजनेस के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है, बल्कि नए-नए मुकाम छू रही है। महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्‍न स्कीमें चलाई गयी है जिसके तहत महिलाओं को घर से बिजनेस शुरू करने के लिए मदद प्रदान की जाती है।


    महिलाओं द्वारा आसानी से शुरू किये जा सकने वाले कुछ व्यवसाय इस प्रकार है

    1. Bread and Toast Business,

    2. Sailing Antique Items Business,

    3. Interior designing,

    4. Publishing Own Book Online,

    5. Blogging Business,

    6. Freelancing Business,

    7. Project Maker / Helper,

    8. Cooking Business,

    9. Tailoring Business,

    10. Online Serve,

    11. Online Translator Business,

    12. SEO Consulting.

    Read Also Post

     1. How to do Business Planning

     2. What is a Business Startup

     3. Top rules to be Successful in Business

     4. How to Start Business in India

     5. How to grow Business ideas in India

     6. How to get Business Loan

     7. Business to start no money

     8. Business ideas to make money from home

    Post a Comment

    0 Comments