business ideas to make money from home |
Work from home businesses to start
घर बैठे बिजनेस आईडिया| simple business ideas in home
अगर आप अपना कारोबार शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो घर से व्यापार करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस बिज़नेस को बिना पूंजी या कम निवेश से शुरू कर सकते है यहाँ पर आपको कुछ इनोवेटिव बिज़नेस आईडिया दिए गए है। जिन्हे आप घर से शुरु कर हर महीने अच्छी कमाई कर सकते है।
घर से शुरू किये जा सकने वाले बिज़नेस इस प्रकार है
माइक्रो जॉब्स आईडिया| small at home business ideas for moms
Micro का अर्थ है छोटा, तो माइक्रो जॉब्स यानि छोटी जॉब जिनको कम्पलीट करने में मिनटों या सेकंडों का समय लगता है। ऐसी बहुत सी साइट्स (Sites) हैं जो ऑनलाइन माइक्रो जॉब्स की सुविधा देती हैं।आप इन साइट्स से अच्छी कमाई कर सकते है आपकी कमाई Task की लंबाई पर आधारित होगी।
अगर आप रोज 2 घंटे भी इन साइट्स पर काम करते है तो आप आसानी से एक महीने में लगभग 8000 रुपये से 10000 रुपये तक कमा सकते हैं।
क्रेच सर्विस सेंटर बिज़नेस आईडिया| women's home based business opportunities
आज के समय में माता-पिता दोनों के ही वर्किग होने के चलते कै्रच सर्विस की माँग बढ़ी है। इस सर्विस में आपको बच्चों की देखभाल सुबह से लेकर शाम तक करनी होती है। बच्चों की सुरक्षा, देख-रेख, मनोरंजन आदि का प्रबंध करना होता है इसके अलावा इस बिजनेस को शुरू करने में ज्यादा खर्च नहीं आता।
बच्चों की अच्छी देखभाल वाले क्रैच सेंटर में बच्चे छोड़ने के लिए लोग काफी दूर से भी आने को तैयार हो जाते हैं और इस बिजनेस में ग्रोथ के कई अवसर मौजूद हैं।क्रेच सर्विस सेंटर को घर से ही शुरू कर आप अच्छी कमाई कर सकते है।
ट्रांसलेटर वर्क बिज़नेस| good small business ideas from home
ट्रांसलेटर के रूप में काम कर आप घर बैठे बहुत पैसा कमा है। बहुत-सी जगहों में ट्रांसलेटर की बहुत डिमांड रहती है। आपके लिए एक स्थानीय भाषा(Local Language) का जानना बेहद फायदे का सौदा हो सकता है।ऑनलाइन ऐसी कई कंपनियां हैं, जिनके पास रिजनल कंटेंट की बहुत ही ज्यादा डिमांड होती है।
ट्रांसलेशन के काम में लगभग 15 से लेकर 20 हजार रुपए की मिनिमम इनकम हो जाती है। आप चाहें तो इसे कंपनी के रूप में भी स्थापित कर और लाभ कमा सकते है।
नूडल्स बिज़नेस| top home businesses to start
आज के समय में सेवई और नूडल्स मेकिंग बिज़नस, व्यापार के लिए अच्छा विकल्प है, जिसे कम स्थान में और कम पैसे में आसानी से शुरू किया जा सकता है। इसका मशीनरी पार्ट बहुत आसान और सरल है, जिसे छोटी सी जगह पर स्थापित कर चलाया जा सकते है।
नूडल्स इस समय काफी लोकप्रिय व्यंजन है और बाज़ार में कई तरह के नूडल्स बेचे जा रहे हैं।आप भी अपने ब्रांड से नूडल्स मार्केट में बेच सकते हैं साथ ही किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने के लिए मार्केटिंग जरुरी है जिससे लाभ की सम्भावनाये बढ़ जाती है।
पेपर कप/ग्लास बिज़नेस| small at home business ideas for moms
पेपर कप मेकिंग बिजनेस में अलग-अलग साइज के ग्लास तैयार किए जाते हैं।पेपर कप या ग्लास मेकिंग बिज़नेस से आप हर महीने में लगभग 60 हजार रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।पेपर कप की मांग मार्किट में बहुत ज्यादा है क्योकि कागज से बनने के कारण ये आसानी से डिस्पोज भी हो जाते हैं।
पेपर कप या पेपर डिश का इस्तेमाल आजकल हर जगह होता है चाहे बर्थडे पार्टी हो या शादी या कोई अन्य फंक्शन। इस तरह पेपर कप बिज़नेस में आप कम पूंजी निवेश कर अच्छी कमाई कर सकते है।इस कारोबार को बड़े और छोटे दोनों स्तरों पर शुरू किया जा सकता है।
बुटीक बिजनेस प्लान| your own business from home
अगर आप को कपडे डिज़ाइन करना पसंद है और लेटेस्ट फैशन की जानकारी रखते है तो बुटीक बिज़नेस आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। बुटीक शॉप एक रिटेल स्टोर होता है जिसमें आप खुद से कपडे डिज़ाइन कर बेच सकते हैं और साथ ही लोग अपने मन के हिसाब से कपड़े तैयार करवा सकता है।
बुटीक बिज़नेस में आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होता है जैसे- मार्केट रिसर्च,शॉप लोकेशन और लेटेस्ट क्या चल और लोगो की मांग क्या है आदि। अगर आप इस व्यापार में पैसे निवेश करते हैं तो इसमें लाभ होने की पूरी सम्भावनाये रहती है और साथ ही आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल कर और ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते है।
कैंडल बिजनेस| home based business ideas for ladies
मोमबत्ती उद्योग नया व्यवसाय शुरू करने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसे शुरू करने में ज्यादा लागत की जरुरत नहीं पड़ती है। मोमबत्ती एक ऐसी चीज़ है जिसकी मांग कभी कम नहीं होती है जिससे व्यापार में लाभ होने की सम्भावनाये हमेशा बनी रहती है।
आज के समय में इसका उपयोग घर की सजावटों, पार्टीज, धार्मिक कार्यों,त्योहारों इत्यादि के लिए करते है। कैंडल बिज़नेस में आप अपने बजट के अनुसार लागत लगाकर (कम या ज्यादा) अपना व्यापार आसानी से शुरू कर सकते है।
यूट्यूब बिज़नेस आईडिया |at home business ideas that make money
यह इन्टरनेट का दौर है जिससे हर क्षेत्र में इन्टरनेट का उपयोग बढ़ता जा रहा है इन्टरनेट पर पैसे कमाने का यूट्यूब एक अच्छा जरिया है। यूट्यूब मनोरंजन के साथ-साथ पैसे कमाने के भी बेहतर रास्ते दे रहा है।
इसमें आप खुद का यूट्यूब चैनल बनाकर उसमे क्रिएटिव वीडियो डालकर बहुत पैसा कमा सकते हैं। इन यूट्यूब वीडियो पर विज्ञापन से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। लेकिन आप यूट्यूब चैनल तभी स्टार्ट कर सकती हैं जब आपको एडिटिंग और स्क्रिप्टिंग आती हो।
Home Tutoring Business Ideas| easy home business ideas for moms
अगर आपको पढ़ाने शौक है तो ये बिज़नेस आपके शौक और कमाई दोनों का जरिया बन सकता है। जिस विषय में आपकी पकड़ अच्छी हो उसका टूशन देकर आप मोटी कमाई कर सकते हैं। होम ट्यूटर के रूप में फिजिक्स, मैथ्स और साइंस टीचर्स की बहुत ज्यादा मांग रहती है।
इस बिज़नेस में आप बिना किसी निवेश के कम समय में अच्छी कमाई कर सकते हैं, जो लगभग 15 से लेकर 20 हजार रुपए तक हो सकती है जो की आपके पढ़ाने की टाइमिंग पर निर्भर करता है और आप चाहे तो आगे चलकर खुद का कोचिंग सेंटर भी खोल सकते हैं।
Home Based Business Ideas| top 26 home based businesses
घर से शुरू किये जाने वाले बिज़नेस की सबसे अच्छी बात यह है कि इनके लिए यह बिल्कुल जरूरी नहीं होता है कि आप कोई अलग ऑफिस स्पेस किराए पर लें ही। इन बिज़नेस की शुरूआत घर बैठे ही की जा सकती है। आप इसे छोटे से स्तर से शुरू कर आसानी से इसका विस्तार कर इस बिज़नेस को बड़ा कर सकते है और साथ ही इसमें लाभ की सम्भवनाये भी बहुत अधिक होती है।
घर से ही शुरू होने वाले कुछ व्यवसाय इस प्रकार है-
- फैशन डिजाइनर Fashion Designer,
- एसईओ कंसल्टिंग SEO Consulting,
- रिज्यूमे राइटिंग Resume Writing,
- संगीत क्लासेज Music Classes,
- इवेंट प्लानर Event Planner,
- अकाउंट कीपिंग Account Keeping,
- बिंदी बनाने का बिज़नेस Bindi Business,
- मोबाइल टिफिन सर्विस Mobile Tiffin Service,
- इंग्लिश स्पीकिंग क्लास English Speaking Classes,
- बुजुर्गो के लिए क्लास Elderly Classes ,
- Ad पढ़ के पैसे कमाना Earn By Reading Ads,
- शादी के फंक्शन और पार्टी प्लानिंग Wedding Function & Party Planning,
- योग क्लासेज Dance Classes,
- टेलरिंग का बिजनेस Tailoring Business,
- डांस क्लासेज Dance Classes,
- ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल Online shopping portal ,
- कुकिंग क्लास Cooking Class,
- अचार और घी का बिजनेस Pickle and Ghee Business,
- केक का बिजनेस Cake Making,
- मैरिज ब्यूरो Marriage Bureau,
- बुनाई क्लास Weaving class,
- ब्लॉगिंग Blogging,
- पापड़ का बिजनेस Papad Business ,
- कंप्यूटर रिपेयर करने का कार्य Computer Repair Services,
- ऑनलाइन सर्वेक्षण Survey,
- वेब डिजाइनिंग Web Designing.
Read Also: यह भी पढ़ें
2. व्यापार स्टार्टअप क्या है| What is Business Startup
3. व्यापार में सफल होने के शीर्ष नियम| Top rules to be Successful in Business
4. बिज़नेस कैसे शुरू करें|How to Start Business in India
5. भारत में बिजनेस आइडिया कैसे विकसित करें| How to grow Business idea in India
6. बिजनेस लोन कैसे लें| How to get Business Loan
0 Comments