Top Best Passive Income Business Ideas for Beginners Earn Money
Top Best Passive Income Business Ideas for Beginners Earn Money

    Passive income ideas Passive income ideas with little money 2022

    पैसिव इनकम को हिंदी में निष्क्रिय आय भी कहते है। पैसिव इनकम वो इनकम होती है, जिसके लिए आपको एक्टिव रूप से काम नहीं करना पड़ता है या पैसिव इनकम उस इनकम को भी कहते है, जब आप पैसो के लिए काम नहीं करते, बल्कि पैसा आपके लिए काम करता है।

    मकान से मिलने वाला किराया,आपकी पैसिव इनकम होती है, क्योकि किराये से मिलने वाली इनकम के लिए आपको कोई भी एक्टीवेली (Actively) काम नहीं करना पड़ता है।

    बैंक फिक्स्ड डिपाजिट से मिलने वाला इंटरेस्ट, या स्टॉक से मिलने वाला डिविडेंड, या ऐसे बिज़नस से मिलने वाला इनकम जिसमे आप एक्टिव रुप से काम नहीं करते। 

    पैसिव इनकम के कुछ उदाहरण इस प्रकार है

    1. शेयर बाजार में निवेश

    2. कुछ ब्रांडेड उत्पाद बेचते हैं,

    3. किसी ऐसे बिज़नस से मिलने वाला इनकम जहा आप एक्टीवेली काम नहीं करते है, जैसे पार्टनरशिप बिज़नस, या फ्रैंचाइज़ी बिज़नस,

    4. माइक्रो ऋण,

    5. बैंक एटीएम,

    6. आप ख़रीदे हुए समान से आय प्राप्त करें जो आप उपयोग न करते हो ,

    7. म्यूच्यूअल फण्ड डिपाजिट से मिलने वाला लाभ,

    8. किराये से मिलने वाली इनकम ,

    9. किसी भी तरह के इन्टरनेट बिज़नस से होने वाला इनकम ( वेबसाइट ब्लोग्स यू-ट्यूब) ,

    10. फिक्स्ड डिपाजिट से मिलने वाला व्याज ,

    11. स्टॉक इन्वेस्टमेंट से मिलने वाला डिविडेंड ,

    12. पेंशन से मिलने वाला इनकम,

    13. हॉस्टल या पीजी का व्यापार

    14. किसी किताब को लिखने से मिलने वाली रॉयल्टी इनकम ,

    15. वैल्यू स्टॉक इन्वेस्टिंग से मिलने वाला कैपिटल लाभ।


    Small Machinery Business Idea|Best ways to make passive income 2022

    Machinery Business: लघु उद्योग वे होते है जिन्हे छोटी पूंजी लगाकर आसानी से शुरू किया जा सकता है जैसे-गुड़ बनाना, दोना या पेपर मेकिंग, मोमबत्ती बनाना, साबुन बनाना,सिलाई ,टी-शर्ट कप प्रिंटिंग,बाती इत्यादि।

    कुछ लघु उद्योग शुरू करने के लिए मशीनरी की जरुरत होती है जिसके लिए ज्यादा निवेश नहीं करना पड़ता है और बिज़नेस की लागत इस बात पर निर्भर करती है की आप व्यापार को किस लेवल से शुरू करना चाहते है।

    जैसे-अगर अगरबत्ती बनाने का व्यापार शुरू करते है तो इसे हाथों और मशीन दोनों तरह से बनाया जा सकता है। अगरबत्ती बनाने वाली मशीन की लागत लगभग 5000 रूपए से शुरू हो जाती है और साथ ही उन मशीनो में भी काफी वैरायटी(मैनुअल मशीन,ऑटोमेटिक) भी आती  है।

    अतः यहाँ पर हम आपको छोटी मशीन से शुरू किये जा सकने वाले लघु उद्योगों के बारे में बताएँगे जो कि इस प्रकार है-

    1. नमकीन का बिजनेस Namkeen Business Ideas ,

    2. गत्ते के डिब्बे का बिजनेस Cardboard Box Business,

    3. इंब्रायडरी का बिजनेस Embroidery Business,

    4. नोटबुक मेकिंग बिजनेस Notebook Making Business,

    5. तार उद्योग Wire Business,

    6. टी-शर्ट की प्रिटिंग का बिजनेस T-shirt Printing Business,

    7. कार्ड छपाई का बिजनेस Card Printing Business

    8. मोमबत्ती का बिजनेस Candle Business,

    9. दोना पत्तल बिजनेस Dona Plate Business,

    10. स्वचालित समोसे पेस्ट्री शीट मशीन बिजनेस Automatic Samosa Pastry Sheet Machine Business

    11. आटा चक्की बिजनेस Flour Mill Business, आदि।

    Top 10 Agriculture Business Ideas – Most Profitable Farming


    Waste Recycling Business Ideas| Great passive income ideas

    Recycling Business: रिसाइक्लिंग का बिजनेस आज के समय में एक ऐसा व्यवसाय है जिससे द्वारा कोई भी  बहुत ही कम समय में अच्छा लाभ कमा सकता है।

    हमारे वातावरण में कचरा बहुत तेज़ से गति बढ़ रहा है जिससे प्रकृति दूषित हो रही है परंतु बहुत ही कम लोग ये जानते है कि इनमे से कई कचरे को पुनः रिसाइकल किया है।

    इस तरह से दो काम हो जायेंगे एक पर्यावरण भी दूषित नहीं होगा और कमाई भी हो जायेगी।यहाँ पर कुछ ऐसे ही रीसाइक्लिंग बिजनेस आईडिया (Recycling Business Ideas) दिए गया है 

    जो निम्न प्रकार है –

    बैटरी रीसाइक्लिंग Battery Recycling Business,

    एल्यूमीनियम रीसाइक्लिंग Aluminum Recycling Business,

    कन्स्ट्रकशन वेस्ट Recycling Construction Waste,

    खाने का तेल रिसाइक्लिंग बिज़नस Cooking Oil Recycling Business,

    पेपर रिसाइक्लिंग बिज़नस  Paper recycling Business,

    कर्टेज़ रिफिलिंग बिज़नस Cartridge Recycling Business,

    टायर रिसाइक्लिंग बिज़नस Tire Recycling Business,

    ई–अपशिष्ट रीसाइक्लिंग बिज़नस E-Waste Recycling Business,

    गोल्ड रिसाइक्लिंग व्यापार Recycling of Scrap Gold,

    पेपर रिसाइक्लिंग बिज़नस Paper Recycling Business,

    टायर रिसाइक्लिंग बिज़नस Tire Recycling Business,

    प्लास्टिक रीसाइक्लिंग व्यापार Plastic Recycling Business,

    इलेक्ट्रिक वायर रीसाइकल व्यवसाय Electric Wire Recycling Business

    कार रिसाइक्लिंग बिज़नस Junk Car Recycling Business,

    पैकेजिंग मटेरियल रिसाइक्लिंग बिज़नस Packaging Materials Recycle Business,

    बूक बाइंडिंग बिज़नस Book Binding & Repair Services Business,

    लकड़ी के बुरे का रिसाइक्लिंग बिज़नस  Sawdust Recycle Business,

    घेरलू सामान का रिसाइक्लिंग व्यापार Gharelu luggage Recycling business

    बच्चो के पुराने कपड़ों का बिज़नस Used Children Clothing Business,

    पुरानी लकड़ी को रीसाइकल कर बेचने का बिज़नस Wood recycling Business,

    कपड़े से डाइपर बनाने का व्यापार Cloth Diapers Business,

    रिसाइक्लिंग प्लांट Recycling Plant,

    अपशिष्ट जल रीसाइकल व्यवसाय Waste Water Recycling Business,

    दफ्ती या कार्डबोर्ड रीसाइक्लिंग व्यवसाय Cardboard Recycling Business,

    पॉलिथीन रिसाइक्लिंग व्यापार Polythene Recycling Business

    मेडिकल वेस्ट रीसाइकल व्यापार Medical Waste Recycling Business,

    स्क्रैप मेटल कलेक्टर बिज़नेस Scrap Metal Recycling business,

    वेस्ट कलेक्शन सेंटर बिज़नस  Collection and Sales Wastes Business,

    रबर रीसायकल व्यापार रीसायकल Rubber Recycle Business.

    Read Also Post

     1. How to do Business Planning

     2. What is a Business Startup

     3. Top rules to be Successful in Business

     4. How to Start Business in India

     5. How to grow Business ideas in India

     6. How to get Business Loan

     7. Business to start no money

     8. Business ideas to make money from home