Top 100 Best Seasonal Business Ideas In India 2022 सर्वश्रेष्ठ सीजनल बिजनेस

Top 100 Best Seasonal Business Ideas In India 2022 सर्वश्रेष्ठ सीजनल बिजनेस
Top 100 Best Seasonal Business Ideas In India 2022 सर्वश्रेष्ठ सीजनल बिजनेस

    Top 100 Best Seasonal Business Ideas In India 2022

    सीजनल बिजनेस: सीजनल व्यापार एक्स्ट्रा इनकम करना का अच्छा तरीका है जिसमे आप कुछ महीने कारोबार कर अच्छा पैसा कमा सकता है।सीजनल बिजनेस मतलब मौसम या तीज-त्यौहार के अनुसार बिजनेस, जिन चीज़ो की मांग साल में कुछ ही महीनो की होती है।

    सीजनल बिज़नस को बहुत कम निवेश में आसानी से शुरू किया जा सकता है। सीजनल बिजनेस (Seasonal Business Ideas) को छोटे बिजनेस के तौर पर देखा जाता है जिसे कुछ दिनों या हफ्ते के लिए किया जाता है। जैसे-विंटर सीजन में वूलेन  प्रोडक्ट्स, हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रिकल उपकरण,ड्राई फ्रूट्स और लेदर प्रोडक्ट  की मांग रहती है जो कुछ टाइम के लिए होती है लेकिन ये होता बहुत प्रॉफिटेबल है, ऐसे ही फल का बिजनेस आदि।


    सीजनल बिज़नेस आईडिया दिए गया है जो निम्न प्रकार है

    1.समर या ग्रीष्म कालीन बिजनेस Summer Business Ideas

    गर्मी  से बचने के लिए गर्मियों के सीजन में बहुत सारी चीजों की डिमांड बढ़ जाती है,जैसे कोल्ड ड्रिंक,आइस क्रीम,टोपी, जूस, धूप के चश्में, कुल्फी, स्वीट कैंडी, आइस  क्यूब, गरमी के कपड़ें आदि। इस तरह गर्मियों के मौसम में इनमे से कोई भी बिज़नेस करना काफी प्रॉफिटेबल हो सकता है।

    2.सब्जियों-फल सीजनल बिजनेस Fruit/Vegitable Business

    यदि आप सीजनल बिजनेस करना चाहते हैं तो सब्जियों या फल का बिज़नेस एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमें सबसे पहले आपको मौसम के अनुसार फल या सब्जी का चयन करना होगा, जिसका आपको बिज़नेस करना है।इस तरह कम लागत में ये व्यापार शुरू आप अच्छा लाभ काम सकते है।

    3.एजुकेशन बिजनेस Education Business Ideas

    इस बिज़नेस में आप एजुकेशनल से रिलेटेट चीज़ो का व्यापार कर सकते है। कॉलेज स्कूल के खुलते ही एजुकेशन से जुड़े आयटम की मांग तेज़ी से बढ़ जाती है। इस समय शिक्षा से जुडी चीजों का बिजनेस कर सकते है और अच्छी कमाई कर सकते हैं। यह बिजनेस काफी लाभदायक है।

    4.रेनी सीजन/वर्षा कालीन बिजनेस Rainy Season Business 

    बरसात के समय में छाते, बरसाती, बरसाती जूते-सैंडल, तीरपाल, पन्नी, प्लास्टिक सीट आदि की  माँग रहती है तो इस सीजन में इनका बिज़नेस करना फायदे का सौदा होगा।

    5.विंटर या शीतकालीन बिजनेस Winter Business Ideas

    सर्दियों में स्वेटर, गारमेंट प्रोडक्ट्स, गरम कपड़े, कंबल  हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रिकल उपकरण, लेदर प्रोडक्ट और ड्राई फ्रूट्स आदि की मांग रहती है  इसके अलावा चाय पकौड़े का भी बिजनेस किया जा सकता है।इन बिज़नेस को कम पूंजी निवेश से शुरू कर अच्छा लाभ कमाया जा सकता है।

    6.तीज-त्योहार बिजनेस Festival Business Ideas

    त्यौहार में  सीजनल बिजनेस की लिस्ट काफी लंबी होती है,जैसे-पूजा की सामग्री, नारियल, फल-फूल, मिठाई और सूखे मेवों, पोस्टर, फोटो, घरेलू चीजें, कलैंडर,  होली में रंग व पिचकारियां, राखी में राखियां और गिफ्ट,दीवाली में पटाखें और बर्तन,  इलेक्ट्रिल या इलैक्ट्रानिक चीजें, नए साल में ग्रिटिंग कार्ड, डायरी, कलैंडर, गिफ्ट आयटम, क्रिसमस में सजावट का सामन, पतंगों का व्यापार आदि का बिजनेस कर खूब पैसा कमा सकते हैं।

    क्योकि हर त्यौहार में अलग-अलग तरह की चीज़ो की जरुरत रहती हैआप फेस्टिवल के अनुसार बिज़नेस कर लाभ कमा सकते है ।

    Online Survey Best Part-Time Job Earn Money in India


    सीजन पर आधारित कुछ अन्य व्यवसाय इस प्रकार है

    चिमनी की सफाई Chimney Sweep,

    खाद्य ट्रक Food Truck ,

    आउटडोर एडवेंचर बिजनेस Outdoor Adventure Business,

    पर्सनल ट्रेनर या कोच Personal Trainer or Coach,

    टूर गाइड Tour Guide,

    पेशेवर आयोजक Professional Organizer,

    हैलोवीन रिटेलर Halloween Retailer,

    टूर गाइड Tour Guide,

    पूल रखरखाव Pool Maintenance,

    पालतू सिटर Pet Sitter,

    पटाखे खुदरा विक्रेता Fireworks Retailers,

    टूर गाइड Tour Guide,

    पूल रखरखाव Pool Maintenance,

    माली Gardener Business,

    मूविंग सर्विसेज Moving Services,


    5-10 हजार में शुरू होने वाले बिज़नेस Small Business Ideas

    कितने लोग खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन पैसो की कमी के कारण शुरु नहीं कर पाते। काफी लोगों को यह लगता है कि बिजनेस शुरू करने के लिए लाखों या करोड़ों रुपयों की जरूरत पड़ती है। ये महज एक गलतफहमी है।कम पूंजी से भी आप एक बढ़िया बिजनेस शुरू कर सकते हैं, बस जरूरत है आइडिया की।

    यहाँ पर हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में बातएंगे जो सिर्फ 5 से 10 हजार रुपए लगाकर आसानी से शुरू किये जा सकते है।ये ऐसे बिज़नेस जिनकी मांग मार्केट में हमेशा बनी रहती है और इसके जरिये खूब पैसा कमाया जा सकता है।

    5 से 10 हजार के पूंजी निवेश से शुरू किये जा सकने वाले बिज़नेस निम्न प्रकार है

    बेकरी शॉप Bakery Products,

    नाश्ते की शॉप Breakfast Shop,

    प्लांट नर्सरी बिजनेस Plant nursery Business,

    फास्ट फूड बिजनेस (Fast Food Business,

    फिटनेस इंस्ट्रक्टर Fitness Instructor,

    सोशल मीडिया स्ट्रैटिजिस्ट Social media Strategist,

    शू वॉश लांड्री बिजनेस Shoe Wash Laundry Business,

    फ्रूट बिजनेस Fruit Business,

    मिनरल वॉटर सप्लायर बिजनेस Mineral Water Supplier Business,

    कोल्ड ड्रिंक और स्नैक्स Cold drinks and snacks,

    मोबाइल रिचार्ज और सिम कार्ड शॉप Mobile Recharge & SIM Card Shop,

    प्रिंटर और फोटो कॉपी बिजनेस Printer and Photo Copy Business,

    टेलरशॉप Tailor Shop,

    ब्यूटी पार्लर Beauty Parlour,

    सोशल मीडिया सर्विसेज Social media services

    कोचिंग सेंटर Coaching center,

    ट्रैवल एजेंट Travel agent,

    डांसिंग/म्यूजिक स्कूल Dancing / Music School


    50 हज़ार में  शुरू होने वाले बिज़नेस Low Investment Business Ideas

    स्‍मॉल स्‍केल पर शुरू किये जा सकने वाले ऐसे कई बिजनेस हैं जिन्हे कम लागत में आसानी से शुरू किया जा सकता है।

    यदि आप भी खुद का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं लेकिन इन्‍वेस्‍टमेंट के लिए ज्‍यादा पैसे नहीं हैं,तो ऐसे कई छोटे-छोटे बिजनेस हैं, जिन्‍हें शुरू करने के लिए आपको भारी-भरकम इन्‍वेस्‍टमेंट की जरूरत नहीं होती है। जिसमे आप कम पूंजी लगाकर अच्छा खासा मुनाफा जा सकता सकते हैं।

    50 हजार से  शुरू किये जा सकने वाले बिज़नेस निम्न प्रकार है

    डिजिटल स्टूडियो Digital Studio,

    मोबाइल ऑटो गैरेज सर्विस Mobile Auto Garage Service,

    पैकर्स एंड मूवर्स बिजनेस  Packers and Movers Business,

    वीडियोग्राफी बिजनेस  Videography Business,

    फास्ट फूड शॉप Fast Food Shop,

    गैजेट या टॉय शॉप Gadget or Toy Shop,

    इवेंट फोटोग्राफर Event photographer,

    ड्राइविंग स्कूल Driving School,

    आइस क्रीम पार्लर Ice Cream Parlor,

    सीमेंट पेंट का बिजनेस Cement Paint Business,

    हर्बल शैंपू का बिजनेस Herbal Shampoo Business,

    एयर फ्रेशनर बिजनेस Air Freshener Business,

    कैटल फीड का बिजनेस Catal Feed Business,

    टिफिन सर्विस Tiffin Service,

    पर्सनलाइज्ड गिफ्ट शॉप Personalized Gift Shop,

    योगा सेंटर Yoga Center,

    फिटनेस सेंटर Fitness Center,

    ट्रांसलेशन सर्विसेज Translation Services,

    क्रेचे सर्विसेज Creche services,

    वर्चुअल असिस्टेंट Virtual assistant,

    सेकेण्ड हैण्ड कार डीलरशिप बिजनेस  Second Hand Car Dealership Business,

    कैंडल मेकिंग Candle Making,

    गिफ्ट बास्केट बिज़नेस Gift baskets Business,

    अगरबत्ती बिज़नेस Agarbatti Business,

    Top 50 Best Passive Income Business Ideas for Beginners Earn Money


    1-5 लाख में शुरू होने वाले बिजनेस Best Business Ideas

    आज के समय में हर कोई अपना बिज़नेस करना चाहता है और बढ़ते स्टार्ट-अप्स और सस्ते होते लोन्स के कारण काफी लोग बिजनेस की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

    यहाँ पर कुछ ऐसे बिज़नेस आईडिया दिए गए है जिन्हे कम इन्‍वेस्‍टमेंट से शुरू कर अच्‍छी इनकम की जा सकती है।

    1-5 लाख में शुरू किये जा सकने वाले बिज़नेस निम्न प्रकार है

    फूड डिलीवरी व्यापार Food Delivery Business,

    टूर गाइड बिज़नेस Tour Guide Business,

    यूनिफार्म बनाने  बिज़नेस Uniform Making Business,

    इलेक्ट्रॉनिक शॉप Electronic Shop,

    किड्स प्ले सेंटर Kids Play Center,

    वेडिंग प्लानिंग व्यापार Wedding Planning Business,

    साइबर कैफे Cyber cafe,

    आर्टिफिशियल ज्वेलरी शॉप Artificial Jewelry Shop,

    स्पा व बुटिक और ब्यूटी पार्लर, सैलून Spa and Boutique and Beauty Parlor Salon,

    फ्लोरिस्ट बिज़नेस Florist Business,

    डिस्पोजेबल पेपर कप और प्लेट बिज़नेस Disposable Paper Cups and Plate Business,

    कोचिंग सेंटर Coaching Center,

    डेयरी बिज़नेस Dairy Business,

    ऑनलाइन बस बुकिंग पोर्टल बिज़नेस Online Bus Booking Business Business,

    पानी के टैंक साफ़ करने का बिज़नेस Water Tank Cleaning Business,

    बुटीक Boutique,

    कंफेक्शनरी शॉप Confectionary Shop,

    ईवेंट मैनेजमेंट बिजनेस Event management business,

    फूड वैनबिज़नेस Food Van Business,

    मोबाइल हैंडसेट शॉप Mobile handset Shop,

    टाइल्स और मार्बल शॉप Tiles & Marble Shops,

    एक्सपोर्ट इम्पोर्ट बिज़नेस Export import Business,

    हाउसकीपिंग सर्विसेज बिज़नेस Housekeeping Services Business,

    मोबाइल एसेसेसीरीज इंपोर्ट बिजनेस Mobile Accessories Import Business,

    रेडीमेड गार्मेंट शॉप Readymade Garment shop,

    पिक-अप वैन सर्विस Pick-up van Service,

    रेडीमेड गारमेंट बिज़नेस Readymade garment business,

    पेपर बैग मेकिंग बिजनेस Paper Bag Making Business,

    फ़ास्ट फ़ूड बिज़नेस Fast food Business,

    अगरबत्ती मेकिंग बिजनेस Agarbatti Making Business,

    डिजिटल स्टूडियो Digital studio,


    भारतीय मिठाई और खट्टे फल Indian Sweet and Sour Fruits Business Ideas

    भारतीयों को विशेष रूप से उत्सवों के दौरान, स्वादिष्ट मिठाइयाँ और स्वादिष्ट व्यंजन बनाना बहुत पसंद होता है। मिठाई और सूखे मेवों के उपहार पैकेज को व्यावसायिक सेवाओं, मूल खुदरा दुकानों, सुपरमार्केट, और बहुत कुछ के लिए आउटसोर्स किया जा सकता है। हालाँकि, कम निवेश और अच्छे लाभ के साथ घर पर मौसमी मिठाइयाँ बनाना शुरू करें.

    रेनकोट और छाता बिज़नेस Raincoat and Umbrella Business Ideas

    बरसात के मौसम का Business idea है जो अंतरराज्यीय, अंतर्राज्यीय और पूरे देश में कार्य करता है। बारिश 4 महीने तक रुक सकती है लेकिन कोई काम नहीं रुकता है, इसलिए भारत में तूफानी मौसम के उत्पादों की मांग हर साल अधिक हो जाती है इसलिए कोई भी person थोड़े से पैसे लगाकर यह बिज़नेस शुरु कर सकता है और अच्छी कमाई इस बिज़नेस के अन्दर कर सकता है |

    काइट्स बिजनेस Kites Business Ideas

    पतंग सदियों से आसपास रहे हैं और लोगों की पीढ़ियों के बीच एक उत्साही पसंदीदा रहे हैं। प्रौद्योगिकी के आगमन के बाद, इस व्यवसाय ने धीमी प्रगति की लेकिन आज भी 14 और 15 जनवरी यानी मकर संक्रांति / उत्तरायण में इनकी भारी मांग है।
    अहमदाबाद और राजकोट जैसे शहरों में डिजाइनर पतंगों की भारी मांग है जो हजारों की संख्या में बिकती हैं और बड़े मैदानों में प्रतिस्पर्धा में शामिल होती हैं। यदि आप पतंग व्यवसाय शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, तो गुजरात में इस व्यवसाय के साथ अपनी किस्मत आजमाएं/

    राखी बिज़नेस Rakhi Business Ideas

    राखी या रक्षा बंधन उन भारतीय त्योहारों में से एक है जो क्रमशः सभी वर्गों, संस्कृतियों, जातियों और जातियों के बीच मनाया जाता है। इसलिए भारत में राखी का कारोबार अच्छा मुनाफा कमा सकता है। इस व्यवसाय में बेचने के कई रूप हैं जैसे- दस्तकारी राखी बनाना या थोक रेडीमेड राखी बनाना।

    इतना ही नहीं, भारत में राखी का सालाना कारोबार अरबों तक पहुंच जाता है क्योंकि इसे विदेशों में भी थोक में आयात किया जाता है। यदि आप राखी बनाने की मशीन और सामग्री लागत के बारे में सोच रहे हैं, तो वितरकों पर शोध करें। यह वास्तव में कई लोगों के लिए एक लाभदायक निर्यात-आयात Business है। Best Seasonal Business Ideas.


    आइसक्रीम और आम Ice cream and Mango Business Ideas

    यदि आप सोच रहे हैं कि गर्मियों के लिए सबसे अच्छा Business कौन सा है? भारत में कोई भी अवसर या सामान्य गर्मी का मौसम आमों और आइसक्रीम के बिना अधूरा है। आम का Business चलाना भारत में काफी लाभदायक साबित हुआ है। केसरी, हाफस, तोतापुरी से लेकर अल्फांसो तक, भारत में लगभग हर परिवार हर भोजन के साथ आम खाता है।

    भारत में आइसक्रीम का Business गर्मी के मौसम में अपने चरम पर पहुंच जाता है और इसके लिए कम निवेश की आवश्यकता होती है। आपको अपने Business को चलने के लिए तैयार करने के लिए अपने फ्रीजर और फ्लेवर बॉक्स के लिए किराए पर नियंत्रित भंडारण स्थान की आवश्यकता है। अपने बाजार का विस्तार करने के लिए स्थानीय रेस्तरां, किराना स्टोर और कई अन्य विकल्पों से शुरुआत करें।

    पटाखों का कारोबार Business of Firecrackers 

    हर उत्सव के दौरान आसमान में पटाखे फोड़ने से ज्यादा भारतीयों को कुछ भी उत्साहित नहीं करता है। भारत में पटाखा Business पूरे वर्ष के सबसे आकर्षक मौसमी व्यावसायिक विचारों में से एक है। Best Seasonal Business Ideas

    चाहे दीवाली हो, शादी का मौसम हो, या क्रिकेट टूर्नामेंट, पटाखों के बिना हर उत्सव अधूरा है। यदि आप एक अल्पकालिक मौसमी Business शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो पटाखे आपके लिए जाने का रास्ता हो सकता है क्योंकि सभी आर्थिक स्तर के लोग उन्हें सालाना खरीदते हैं।


    होली के रंग और स्प्रे गन का कारोबार Best Seasonal Business Ideas

    रंगों के माध्यम से प्यार का इजहार करने का सबसे सच्चा रूप होली है। रंगों के त्योहार को अच्छी तरह से बाजार में लाने के लिए किसी विशिष्ट लक्षित दर्शकों या आयु वर्ग की आवश्यकता नहीं होती है। अधिक से अधिक लोग हर्बल गुलाल या रंगों में निवेश कर रहे हैं जो उनकी त्वचा या पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।

    हर दूसरा परिवार मार्च के दौरान ऑर्गेनिक होली के रंगों और फैंसी/डिजाइनर स्प्रे गन या पिचकारी की तलाश में रहता है। इस व्यवसाय में निवेश की एक मध्यम राशि ने भारी मुनाफा कमाया है।


    क्रिसमस or नए साल का Business Ideas

    यह आखिरी की तरह हो सकता है लेकिन सभी मौसमी Business में से कम से कम नहीं। क्रिसमस और नए साल का Business आपको कई तरह के विकल्प तलाशने की पेशकश करता है जैसे-

    क्रिसमस ट्री आभूषण
    घर की सजावट के सामान
    क्रिसमस उपहार (इलेक्ट्रॉनिक्स / घरेलू सामान)
    ग्रीटिंग कार्ड
    खाने की व्यवस्था
    पके हुए माल
    जाड़े के कपड़े
    इस व्यवसाय में निवेश सामाजिक और आर्थिक स्तर के आधार पर भिन्न हो सकता है।

    बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ अन्य Smart Business Ideas

    आज के समय में हर कोई अपना बिजनेस चाहता है लेकिन कौन सा व्यापार चुने ये थोड़ा मुश्किल होता है। किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले अच्छे से प्लानिंग की जाये तो सफलता दूर नहीं हैं। यहाँ पर कुछ इसी तरह के शानदार बिज़नेस आईडिया दिए गए है जो निम्न प्रकार है

    बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस Building Materials Business,

    मस्टर्ड आयल मिल Mustard Oil Mill,

    प्लास्टिक कैर्री बै बिज़नेस Plastic Carry Bags Business,

    टेंट हाउस का बिजनेस Tent House Business,

    फ्रेंच फ्राइज मेकिंग बिज़नेस French Fries Business,

    सेवई का व्यापार Sewai Trade,

    पोल्ट्री बिज़नेस Poultry Business,

    खाद्य सम्बन्धी बिज़नेस Food Related Business Idea,

    पनीर बनाने का व्यापार Cheese making Business,

    स्ट्रॉ बनाने का बिज़नेस Straw Making Business,

    परफ्यूम का बिज़नेस Perfume Business,

    पफ बनाने का व्यवसाय Puff Making Business,

    पास्ता बनाने का बिज़नेस Pasta Making Business,

    टू लेट सर्विस बिज़नेस To Let Service Business,

    नूडल मेकिंग बिज़नेस  Noodle Chowmein Making Business,

    पुराने कपडे बेचने का व्यापार Old Cloth Selling Trade,

    ड्राई क्लीनिंग एंड लांड्री बिज़नेस Dry Cleaning & Laundry Business,

    फर्नीचर बनाने का व्यापार Furniture Business,

    कील बनाने का उद्योग Nail Making Industry,

    हार्डवेयर की दुकान का व्यापार (Hardware Shop Business,

    फैंसी स्लिपर मेकिंग बिज़नेस Fancy Slipper Making Business,

    कपडे धोने का साबुन बनाने का बिज़नेस Laundry Soap Business,

    जिंजर गार्लिक पेस्ट मेकिंग बिज़नेस Ginger Garlic Paste Making Business,

    हैण्ड वाश सोप का बिज़नेस Hand Wash Soap Business,

    ग्लू गन क्राफ्ट बिज़नेस आईडिया Glue Gun Craft Business Idea,

    नोट बुक मेकिंग बिज़नेस Note Book Making Business,

    वेडिंग प्लानिंग का व्यापार Wedding Planning Business,

    आयात निर्यात का बिज़नेस Import Export Business,

    कॉपी बनाने का बिज़नेस Copy Business Idea,

    कपडे धोने का साबुन बनाने का बिज़नेस Laundry Soap Business,

    मोबाइल बेक कवर प्रिंटिंग व्यापार Mobile Back Cover Printing Business,

    पशु चारा बनाने का व्यापार Cattle Feeding Business,

    खरगोश पालन का बिज़नेस Rabbit Farming Business,

    मिनी दाल मिल का बिजनेस Mini Dal Mill Business,

    हॉस्टल या पीजी बिज़नेस Hostel or PG Business,

    सोया उत्पाद बिजनेस Soya Products Business,

    पीवीसी पाइप बनाने का बिजनेस PVC Pipe Making Business,

    बॉल पॉइंट मेकिंग बिज़नेस Ball Point Making Business,

    चूड़ी मेकिंग बिज़नेस Bangle Making Business,

    पालतू जानवरों से जुड़े बिज़नेस Pet Care Business,

    टिश्यू पेपर बनाने का बिज़नेस Tissue Paper Making Business,

    मग प्रिंटिंग का बिज़नेस Mug Printing Business,

    पॉपकॉर्न बनाने का व्यापार Popcorn Business,

    बैग बनाने का व्यापार Bag Making Business,

    ट्रांसपोर्ट बिज़नेस Transport Business,

    डॉग ट्रेनिंग बिजनेस Dog Training Business,

    ढाबा या रेस्टोरेंट बिजनेस Dhaba or Restaurant Business Ideas,

    कपूर बनाने का व्यापार Camphor Trade,

    स्टीकर  बिज़नेस Sticker Business.

    Read Also Post

     1. How to do Business Planning

     2. What is a Business Startup

     3. Top rules to be Successful in Business

     4. How to Start Business in India

     5. How to grow Business ideas in India

     6. How to get Business Loan

     7. Business to start no money

     8. Business ideas to make money from home

    Post a Comment

    0 Comments