Job Business Ideas Hindi| Home Job Ideas in Hindi
जॉब के साथ किये जा सकने वाले बिज़नेस इस प्रकार है
Account Management Business Ideas
प्रत्येक छोटे और बड़े व्यवसाय में अकाउंट बुक को अपडेट रखने में सहायता की आवश्यकता होती है। इसके लिए दुकानों से लेकर कम्पनियों तक मे अकॉउंटेंट रखे जाते हैं। यदि आप कॉमर्स पृष्ठभूमि से हैं तो आप इस क्षेत्र में काम करके अच्छी कमाई कर सकते है।
Interior Decorator Designer Business Ideas
अगर आप जॉब के साथ और कुछ काम भी करना चाहते है साथ ही आपकी रुचि साज-सज्जा सम्बन्धी कार्यो में है तो यह क्षेत्र आपके लिए लाभकारी हो सकता है। आप एक इंटीरियर डिजाइनर बन कर बहुत पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए यूनिक सोच के साथ ही कम्युनिकेशन और मैनेजमेंट स्किल में भी आपको क्रिएटिव होना पड़ेगा।
Online Business Ideas
अगर आप जॉब के साथ कोई पार्ट टाइम बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो ऑनलाइन स्टोर शुरू करना भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। हालांकि इस बिज़नेस में ज्यादा निवेश की भी आवश्यकता नहीं होती है। जहाँ आप अपनी कार्यक्षमता के आधार पर काफी पैसा कमा सकते हैं।
Laptop/Computer Repairing Business Ideas
जॉब के साथ बिज़नेस शुरू करने के लिए कंप्यूटर रिपेयरिंग बिजनेस एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
यदि आप कंप्यूटर से सम्बंधित जानकारी रखते हैं तो यह क्षेत्र बिजनेस की दृष्टि से आपके लिए अच्छा हो सकता है। आप अपना खुद का कंप्यूटर रिपेयरिंग सेन्टर बहुत ही लागत में खोल सकते हैं,एवं अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Photography Business Ideas
यदि आपको फोटोग्राफी में रुचि है तो यह क्षेत्र आपके बिज़नेस के लिए परफेक्ट है।इस व्यापार के लिए आपको थोड़ा-सा टाइम निकालना होगा और टाइम के साथ हरदम अपडेट रहना पड़ेगा।
फोटोग्राफी के जरिये आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं और अगर आप चाहे तो आगे चल कर फोटो स्टूडियो भी खोल सकते है।
Freelance Business Ideas
फ्रीलांस लेखक बिज़नेस जॉब के साथ पैसा कमाने का अच्छा जरिये है यदि आपको लिखना पसंद है एवं यूनिक कंटेंट बनाने में आप एक्सपर्ट हैं तो आप फ्रीलांस लेखन का साइड बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।
ऐसी कई ऑनलाइन वेबसाइटें है जो ऐसे लेखकों की तलाश में रहती है जो कुछ अच्छा कंटेंट बनाते है साथ ही इन कार्यो के लिए अच्छा पैसा देने के लिए फीस भी देते है।
Adds Watching Business Ideas
कंपनियों के विज्ञापन देख कर पैसा कामना एक बहुत अच्छा बिजनेस बनकर उभरा है। कई ऐसी कंपनियां हैं जो लोगों को सिर्फ विज्ञापन देखने के पैसे देती हैं। इस तरह आप अपनी जॉब के साथ बिना पैसा इन्वेस्ट किये अच्छा पैसा कमा सकते है।
Social Media Business Ideas
आज के समय में लगभग हर कोई सोशल मीडिया पर काम कर लेता है और अगर आप नौकरी के साथ एक्स्ट्रा इनकम करना चाहते है तो ये बिज़नेस आपके के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
यदि आप सोशल मीडिया प्रबंधन में अच्छे हैं तो आप सोशल मीडिया विशेषज्ञ के रूप में अपने बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं। इसके लिए आपको सोशल पेजों पर अलग-अलग ब्रान्ड का प्रमोशन करना होता है जिसकी पसंद एवं शेयरिंग के आधार पर अच्छे पैसे कमाये जा सकते हैं।
नौकरी के साथ साइड बिजनेस आइडिया आईडिया New Business Idea
आज के समय में कौन अमीर नहीं होना चाहेगा इसलिए अक्सर लोग जॉब के साथ पैसे कामने के दूसरे रास्ते बना ही लेते है। यहाँ पर आपको कुछ बिज़नेस आईडिया बताये जा रहे है जिन्हे आप चाहे तो जॉब के साथ शुरू कर सकते है।
जॉब के साथ होने वाले कुछ व्यवसाय इस प्रकार है
1. कैरियर सलाहकार Career advisor,
2. बीमा एजेंसी Insurance Agency,
3. वेबसाइट डिजाइनर Website designer,
5. पार्टी डेकोरेटर Party Decorator,
6. ब्लॉगिंग Blogging,
7. ऑनलाइन पाठ्यक्रम Online course,
8. मोटिवेशनल स्पीकर Motivational Speaker,
9. बिजनेस सलाहकार Business Consultant,
10. मोबाइल एप्प बना कर Mobile Application Developer,
11. होम ट्यूशन Home Tuition.
Read Also Post
0 Comments