डेटा टाइप क्या है कितने प्रकार के होते हैं|What is a data type, how many types are there?

What is a data type
What is a data type

    What is a data type, how many types are there?

    Data Types: C प्रोग्राम में विभिन्न प्रकार के Data को हैंडल करने के लिए विभिन्न प्रकार के Data Types दिए गए हैं।

    C programming में variable और function को इस्तेमाल करने से पहले उसे declare करना होता है|

    Data type, variable और function के type और nature को specify करता है की ये किस प्रकार के data को store कर सकते हैं और कितना मेमोरी occupies करेंगे मतलब की data type किसी भी variable के type को specify करता है की यह variable memory location में कितना space occupy करेगा और यह किस प्रकार के data को store करेगा|

    डेटाटाइप के प्रकार: C Programming में 2 प्रकार के Data Type हैं।

    1. Primitive: 

    • Basic data type
    • Derived data type
    • Enumerated type
    • Void data type

    2. Derived /Non-Primitive Or (User Defined): C programming में Data Type निम्नलिखित प्रकार के होते हैं जो की निचे दिए गए हैं लेकिन generally data type दो प्रकार के होते हैं Basic data type और derived data type.

    • Basic data type
    • Derived data type
    • Enumerated type


    1. Primitive Datatypes

    Primitive Datatypes को Fundamental Data Typs या Built In या Basic Data Type भी कहते हैं।
    int: int integer (पूर्णांक) Value को Store करने के लिए होता है।
    float: यह floating Point Value (दशमलव मान) को Store करने के लिए होता है।
    char: Value को Storte करने के लिए होता है।
    Void: Void का अर्थ Null होता है अर्थात यह कुछ भी Store नहीं करता है।'


    Basic Data Type in C Language

    यह data type primary data type होता हैं जो computer memory में actual data को represent करता हैं मतलब की कौन सा variable किस size का होगा, कितना मेमोरी occupy करेगा, ये specify करते हैं| Basic data type के अंतर्गत integer, floating-point और char type आते हैं|चलिए सभी के बारे में एक एक करके explain करते हैं|

    Integer (int)

    Integer data type whole number को store करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है यह zero, negative और positive values को store कर सकता है जैसे की 0, 3, 6, -7, -9, -120. यह data type decimal number (दशमलव संख्या) को store नहीं करता है जैसे की 1.2, -2.3.


    Derived data type in C

    Derived data type का इस्तेमाल primary data type की मदद के द्वारा किया जाता है इसलिए इसे derived data type कहा जाता है| सभी derived data type के बारे में हम अलग अलग tutorial में सीखेंगे|

    1. Array type
    2. Pointer Type
    3. Structure type
    5. Union type

    Void Data Type in C

    void data type किसी भी प्रकार का value return नहीं करता है मतलब की यह no value available को specify करता है|जब हमें function से किसी भी प्रकार का value return नहीं करवाना होता है तो हम उस function का type void specify कर सकते हैं|


    C Language Variable

    C में Data को Store करने के लिए Variable बनाये जाते हैं, Variable Container की तरह होते है जिनका Use Data को Store करने के लिए किया जाता होता है।
    Variable की Value को Program में कहीं भी Change किया जा सकता है।

    How To Use Variables in C Language

    #include<stdio.h> 

    #include<conio.h> 

    int main()

      
    int a ;    

    int A ;    

    a = 100;    

    A = 200;    

    printf("Value of a:%d\t",a);    

    printf("Value of A:%d",A);   

    return 0;



    *****OUTPUT*****

    Value of a:100 

    Value of A:200

    Constant

    यदि हम अपने Program में किसी Variable की Value को Fix करना चाहते हैं, तो हमें उसे Constant बनाना होगा।
    Constant बनाने के लिए Datatype से पहले "const" Keyword का Use करते है। Constant बनाते समय ही हमे उसकी Value Set करनी होती है, तथा बाद में पुरे Program में उस Constant कि Value Change नहीं हो कर सकते हैं। 

    Read Also: और पढ़ें

    Important Same Other Languages Data_Types

    👉C++ Data Types

    👉Java Data Types 

    👉Python Data Types



    Post a Comment

    0 Comments